चंडीगढ़: नशे के खिलाफ उत्तर भारत के सात राज्यों की मुहिम की मेजबानी कर चुके हरियाणा को अब इस जंग में सामाजिक संगठनों का साथ मिलने लगा है. नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाने तथा नशा तस्करों के खिलाफ लंबे समय से काम कर रहे वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने इस मुहिम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का फैसला लिया है.
रोहतक में प्रदेश का सबसे बड़ा कार्यक्रम
इसी कड़ी में ये फाउंडेशन रोहतक में हरियाणा का आज तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है. जो युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा. 18 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें तमाम वे हस्तियां आएंगी, जो युवाओं के लिए किसी न किसी रूप में प्रेरणा का काम करती हैं.