हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए रोहतक में अब तक का सबसे बड़ा अभियान, एक मंच पर दिखेगा दिग्गजों का रैला - सामाजिक संगठन

नशे के खिलाफ चल रहे जंग में अब हरियाणा को भी सामाजिक संगठनों का साथ मिलने लगा है.

फाइल फोटो

By

Published : Mar 4, 2019, 9:42 PM IST

चंडीगढ़: नशे के खिलाफ उत्तर भारत के सात राज्यों की मुहिम की मेजबानी कर चुके हरियाणा को अब इस जंग में सामाजिक संगठनों का साथ मिलने लगा है. नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाने तथा नशा तस्करों के खिलाफ लंबे समय से काम कर रहे वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने इस मुहिम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का फैसला लिया है.

फाइल फोटो

रोहतक में प्रदेश का सबसे बड़ा कार्यक्रम
इसी कड़ी में ये फाउंडेशन रोहतक में हरियाणा का आज तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है. जो युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा. 18 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें तमाम वे हस्तियां आएंगी, जो युवाओं के लिए किसी न किसी रूप में प्रेरणा का काम करती हैं.

एक साथ, एक मंच पर दिखेंगे अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज
बॉलीवुड, खेल जगत और लोक कला समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े तमाम बड़े चेहरे इस कार्यक्रम में एक साथ एक मंच पर दिखाई देंगे. संस्था की ओर से विभिन्न अवॉर्ड के रूप में इन कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा.

हस्तियों को मिलेगा ये सम्मान

  • सर्वश्रेष्ठ यू-ट्यूबर
  • बेस्ट कॉमेडियन और नवोदित कलाकार
  • सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष-महिला
  • सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक-वीडियो निर्देशक
  • सर्वश्रेष्ठ रैप और हिप हॉप
  • हरियाणा के सर्वाधिक विख्यात कलाकार
  • हरियाणा की शान
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला पुरुष-महिला
  • साल का सुपर हिट गाना
  • सर्वश्रेष्ठ लेखक-गीतकार
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
  • यूथ आइकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details