हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में 3 किलो अफीम के साथ तस्कर पति पत्नी गिरफ्तार - अंबाला में नशा तस्करी

अंबाला पुलिस की सीआईए 2 की टीम ने नशा तस्करी करने के आरोप में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आोरपी बिहार के रहने वाले हैं. ये लोग अंबाला में एक व्यक्ति को अफीम की खेप सप्लाई करने वाले थे. पुलिस ने खरीददार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

smuggler husband wife arrested in ambala
smuggler husband wife arrested in ambala

By

Published : Aug 12, 2022, 10:06 PM IST

अंबाला: सीआईए 2 ने 3 किलो अफीम के साथ तस्कर पति पत्नी (smuggler husband wife arrested in ambala) और उसे खरीदने आए शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अंबाला कैंट से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों शख्स बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है. आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी.

अंबाला DSP जोगिंदर शर्मा (Ambala dsp jogendra sharma) ने बताया कि अंबाला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इसी के तहत गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर बिहार से अंबाला आएंगे. ये लोग ये नशीला पदार्थ यहां किसी को सप्लाई करेने वाले हैं. CIA 2 अंबाला के पुलिस दल ने तुरंत शास्त्री कट फाटक के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी.

अंबाला में 3 किलो अफीम के साथ तस्कर पति पत्नी गिरफ्तार

नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने देखा कि आरोपी दुर्योधन साहनी व उसकी पत्नी पैदल आ रहे थे. वहीं तीसरा आरोपी सुबोध साहनी एक्टिवा पर आया, जिसे ये दोनों अफीम की सप्लाई करने वाले थे. पुलिस की सीआईए 2 टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. प्राथमिक पूछताछ में इनकी पहचान बिहार के सीतामढ़ी निवासी के रूप में हुई है. DSP जोगिंदर शर्मा ने बताया कि दुर्योधन साहनी व उसकी पत्नी अफीम सप्लाई का काम करते हैं. वह अंबाला कैंट के रहने वाले सुबोध साहनी को 3 किलो अफीम की खेप देने आए थे.

तीसरे आरोपी के कब्जे से एक्टिवा भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इन्हें अदालत में पेश करके इनको पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ताकि इनसे तस्करी से जुड़ी अहम जानकारी मिल सके. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशा तस्करी के इस खेल में कौन-कौन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details