हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2019: 'अंबाला से एक बार फिर मौजूदा सांसद रतन लाल कटारिया को बीजेपी दे सकती है टिकट' - loksabha election 2019

हरियाणा के सभी बीजेपी नेता इन दिनों लगातार लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप की बात कर रहे हैं. अंबाला के जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल ने भी 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया.

रतन लाल कटारिया, सांसद, अंबाला

By

Published : Mar 22, 2019, 1:04 PM IST

अंबाला: बीजेपी अंबाला जिलाध्यक्ष जगमोहन ने कहा कि इस बार बीजेपी देश में 400 से ज्यादा सीटों पर कब्जा करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में बीजेपी हर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाएगी. जो ये सुनिश्चित करेगा की भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोट मिले.

क्लिक कर सुनें बीजेपी जिला अध्यक्ष का बयान

'रतन लाल कटारिया को बीजेपी दे सकती है टिकट'
जगमोहन लाल ने अंबाला लोकसभा से उम्मीदवारी के सवाल पर उन्होंने संकेत दिए कि एक बार फिर यहां से मौजूदा सांसद रतन लाल कटारिया को टिकट दिया जा सकता है.

'अनिल विज के बयान से सहमत नहीं'
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके चुनाव आयोग को चौकीदार कॉलम को जोड़ने का आग्रह किया है ना तो उससे भारतीय जनता पार्टी और ना ही वो कोई इत्तफाक रखते हैं. जगमोहन सिंह ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं.

अनिल विज के विवादित बयान से सहमत
वहीं अनिल विज के उस बयान को उन्होंने सही ठहराया, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को हमारे चौकीदार लिखने में आपत्ति हो रही है तो वो भी अपने नाम के आगे पप्पू लिखवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details