हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला सिटी में विपक्षी दल सीएम के जन आशीर्वाद रैली का करेंगे विरोध, ये है वजह - jan ashirwad rally

विपक्षी दलों में अंबाला सिटी में सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा का विरोध करने का निर्णय लिया.

अंबाला सिटी में विपक्षी दल सीएम के जन आशीर्वाद रैली का करेंगे विरोध

By

Published : Aug 18, 2019, 3:58 PM IST

अंबाला:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कालका विधानसभा में रविवार से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के दौरान जहां सीएम खट्टर 90 विधानसभा का दौरा करने निकले हैं.

विपक्षी दल ने इनका विरोध करने का फैसला लिया है. वहीं किसानों ने यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। किसानों का आरोप है कि सीएम मनोहर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए अब उनकी रैलियों और यात्राओं का विरोध किया जाएगा.

'लोकतंत्र की हो रही हत्या!'
विपक्षी दलों का कहना है कि वो लोकतंत्र की हत्या, क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, रेलवे लाइन आदि को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुखविंद्र नारा ने कहा कि जन्माष्टमी आने वाली है और इसी को लेकर जनता के लिए शहर में बधाई संदेश होर्डिंग्स लगाए गए थे. लेकिन बीजेपी ने सब उतरवा दिए. बड़े दुर्भाग्य की बात है देश में लोकतंत्र होते हुए भी व्यापारिक तौर पर लोकतंत्र नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details