अंबाला: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का असर इन दिनों देशभर में नजर आ रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में चोटिल हुई ममता बनर्जी ने खुद को खतरनाक घायल टाइगर बताया तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपने ही अंदाज में ममता पर तंज कसा.
ये भी पढ़े- निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे
अनिल विज ने ममता के ब्यान पर तंज कसते हुए उनको नकली टाइगर करार दिया. उन्होंने कहा,
आज तक किसी टाइगर ने तो ये शब्द बोले नहीं, ये बात केवल नकली टाइगर ही बोलते हैं.
वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर इन दिनों राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जिसके चलते आए दिन राहुल गांधी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
अनिल विज ने ममता बनर्जी को बताया नकली टाइगर ये भी पढ़े- सिरसा: बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने की 2 दिवसीय हड़ताल
हाल ही में राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर सरकार पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि पीएम देश फूंककर मित्रों का फायदा कर रहे हैं. इसके बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है.
विज ने कहा कि यह बयान राहुल गांधी शीशे में अपना प्रतिबिंब देख कर दिया होगा, क्योंकि जब से कांग्रेस सत्ता से गई है, तब से ये आग लगाऊ पार्टी बन गई है. फिर देश में चाहे कोई भी मुद्दा हो ये उस पर जनता को भड़काने का काम करते हैं.