हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में लॉकडाउन बेअसर, लोग निकल रहे घरों से बाहर - coronavirus case ambala

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अंबाला को लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लॉकडाउन होने के बावजूद लोग घरों ने निकल रहे हैं.

lock down reality check in ambala
अंबाला में लॉकडाउन

By

Published : Mar 24, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 2:10 PM IST

अंबाला: हरियाणा में लॉकडाउन के पहले दिन अंबाला में इसका बिल्कुल भी असर दिखाई नहीं दिया. लोग रोज की तरह सड़कों पर निकलते दिखाई दिए. वहीं दूसरी और पुलिस नाकेबंदी कर लोगों को समझाती हुई और लोगों से घरों में रहने की अपील करती नजर आई.

अंबला में लॉकडाउन बेअसर, देखें वीडियो

अंबाला में लॉकडाउन बेअसर साबित हो रहा है. लोग अपने दोपहिया वाहन लेकर तो अपनी गाड़ी लेकर शहर में घूमते नजर आए. लॉकडाउन के बाद हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी जरूर की है लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन करने को तैयार नहीं हैं.

अलग-अलग चौक-चौराहों पर पुलिस लोगों को सड़कों पर न निकलने के लिए और बिना वजह बाहर न निकलने के लिए समझाने की जद्दोजहद करती रही. पुलिस की मानें तो लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में वो सड़कों पर निकल रही जनता से फिलहाल अपील कर रहे हैं लेकिन अगर लोग न मानें तो कार्रवाई भी की जाएगी.

गौरतलब है कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए पीएम मोदी खुद राज्य सरकारों को आदेश दे चुके हैं. ऐसे में हरियाणा में लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद खुद हरियाणा के गृहमंत्री ये बात कह चुके हैं कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाया जाएगा और अगर लोग न माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

लॉकडाउन को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके चलते पंजाब और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में अगर हरियाणा की जनता भी लॉकडाउन का पालन नहीं करेगी तो हो सकता है कि सरकार को कर्फ्यू लगाने जैसे कड़े फैसले लेने पड़े.

ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए इनसो ने दिया ढाई लाख रुपये का योगदान

Last Updated : Mar 24, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details