अंबाला: हरियाणा में लॉकडाउन के पहले दिन अंबाला में इसका बिल्कुल भी असर दिखाई नहीं दिया. लोग रोज की तरह सड़कों पर निकलते दिखाई दिए. वहीं दूसरी और पुलिस नाकेबंदी कर लोगों को समझाती हुई और लोगों से घरों में रहने की अपील करती नजर आई.
अंबाला में लॉकडाउन बेअसर साबित हो रहा है. लोग अपने दोपहिया वाहन लेकर तो अपनी गाड़ी लेकर शहर में घूमते नजर आए. लॉकडाउन के बाद हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी जरूर की है लेकिन लोग लॉकडाउन का पालन करने को तैयार नहीं हैं.
अलग-अलग चौक-चौराहों पर पुलिस लोगों को सड़कों पर न निकलने के लिए और बिना वजह बाहर न निकलने के लिए समझाने की जद्दोजहद करती रही. पुलिस की मानें तो लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में वो सड़कों पर निकल रही जनता से फिलहाल अपील कर रहे हैं लेकिन अगर लोग न मानें तो कार्रवाई भी की जाएगी.