अंबाला: कोरोना वायरस से जंग लगातार जारी है. आम लोग घरों में रहकर इस जंग में साथ दे रहे हैं तो वहीं स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी आदि मैदान में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. इन लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए देश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां बाकी लोगों ने इन सभी योध्दाओं के लिए तालियां बजाई और कई जगह फूल माला भी पहनाई गई.
ऐसा ही कुछ नजारा हरियाणा के अंबाला में भी देखने को मिला. यहां जब सफाई कर्मी अपना काम करने के लिए आए तो स्थानीय निवासियों ने सफाई कर्मियों के लिए तालियां बजाई और फूलों की मालाएं भी पहनाई. वहीं लोग घरों की छतों से लगातार सफाई कर्मियों पर फूल भी बरसाते रहे.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के सभी लोगों ने स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मीडिया कर्मी आदि के लिए 22 मार्च को भी तालियां बजाई थी. इसके अलावा 5 अप्रैल को पीएम की अपील पर लोगों ने रात को 9 बजे सभी लाइट्स ऑफ करके दीए और मोमबत्ती जलाई थी. कोरोना से चल रही इस जंग में लोग हर तरह से एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे कार्य कर रहे हैं.
वहीं अगर कोरोना की बात करें तो पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना से 16 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 95 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. हमारे देश में अभी तक कोरोना के 6212 मरीज हैं जिनमें से 503 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 199 मौतें हुई हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना के 169 मरीज हैं जिनमें से 29 ठीक हो चुके हैं और अभी तक 3 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-श्मशान घाट के लॉकर हुए फुल, पेड़ों पर टांग रहे अस्थियां