हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: नागरिक अस्पताल में सुरक्षा उपकरणों की कमी, छोटी सी चूक पड़ सकती है भारी - ambala

अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में नई बिल्डिंग बनने के बावजूद अभी भी वहां पर हाइड्रोलिक अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं लगाए गए हैं.

अग्नि सुरक्षा उपकरणों की कमी

By

Published : Jul 28, 2019, 11:22 AM IST

अंबाला: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह क्षेत्र के अस्पतालों में ना ही पर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपकरण लगे हैं और ना ही अभी तक अंबाला जिले के नागरिक अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण को लेकर फायर स्टेशन ऑफिसर्स द्वारा एनओसी सर्टिफिकेट मिले हैं. ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

आग बुझाने वाले यंत्रों की कमी

अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में फायर एक्सटिंगविशर नहीं लगाए गए हैं. इसके अलावा अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में नई बिल्डिंग बनने के बावजूद अभी भी वहां पर हाइड्रोलिक अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं और ना ही पर्याप्त मात्रा में फायर एक्सटिंगविशर लगाए गए हैं. बता दें कि अगर ये हाल जिले के नागरिक अस्पताल का है तो जिले के अंदर स्थापित सीएचसी और पीएचसी में क्या हालात होंगे इसका आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं.

क्या बोले फायर ऑफिसर?

अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में ईटीवी भारत की टीम ने फायर सेफ्टी ऑफिसर उमाकांत से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई स्टाफ नहीं है. हमने बाकी कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा उपकरण की ट्रेनिंग देकर उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमने पर्याप्त मात्रा में फायर एक्सटिंग्विशर्स नहीं लगने के कारण और डिमांड भी भरी थी लेकिन अभी तक उसका कोई हल नहीं निकला.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की वारदात

इस मुद्दे को लेकर जब सिविल सर्जन संत लाल वर्मा से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि पर्याप्त मात्रा में अग्नि सुरक्षा उपकरण नागरिक अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी और पीएचसी में लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में नागरिक अस्पतालों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों को लेकर बजट पास हुआ है और जल्द ही अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगा दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details