अंबाला: जिले के महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी से कश्मीरी छात्रों का पलायन बदस्तूर जारी है. प्रशासन की माने तो छात्रों की सुरक्षा में भी कोई कमी नहीं है. लेकिन पता नहीं क्यों छात्र कॉलेज छोड़कर घर को रवाना हो रहे हैं.
महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी से कश्मीरी छात्रों का पलायन जारी, कॉलेज प्रशासन ने साधी चुप्पी - kashmiri student
मुलाना गांव के महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी से कश्मीरी छात्र पलायन कर रहे हैं.
140 छात्र घर को हुए रवाना
बता दें कि महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी के अंदर लगभग 400 के कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं. जिनमें से अबतक कुल 140 छात्र यूनिवर्सिटी से अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं.
कॉलेज में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
वहीं रोडवेज जनरल मैनेजर गगनदीप सिंह ने महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी में कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा का जायजा लिया और कहा कि सुरक्षा की इंतजामों में किसी तरह की कोई कमी नहीं है और जो विद्यार्थी अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं उनसे घर जाने की वजह भी लिखवाई जा रही है.