अंबाला: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते हरियाणा रोडवेज की अंबाला डिपो की बसों की आवाजाही लगभग थम गयी है. कोरोना वायरस के लगातार देश के विभिन्न हिस्सों से कई मामले सामने आने के चलते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील के बाद शानिवार को ही इसका असर देखने को मिल रहा है.
हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो द्वारा लॉन्ग रूट की बसे जैसे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की बसों की आवाजाही बंद कर दी गयी है. वहीं, उच्च अधिकारियों द्वारा खास तौर पर हिदायत दी गई है कि जिन लोकल रूट्स पर सवारियां नहीं मिल रही. वहां बसें ना चलाई जाएं. जिसके चलते अंबाला डिपो की लगभग सारी बसें लगातार रोडवेज वर्कशॉप के अंदर और इसके अलावा अन्य बस स्टैंड पर खड़ी की जा चुकी हैं.