अंबाला: जिले में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है. क्या आम आदमी, क्या खास हर कोई इस बीमारी से बचाव करता नजर आ रहा है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भारी संख्या में अंबालावासी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
ताजा मामला हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक एवं कांग्रेस के बागी नेता निर्मल सिंह का है. निर्मल सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी स्वयं हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक निर्मल सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी.
ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन
उन्होंने लिखा कि "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी साथी कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच जरूर करवाएं".
बता दें कि, अंबाला जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि अंबाला में अभी तक आए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3000 को पार कर चुका है. वहीं कोरोना से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में भी कोरोना के मामले 55 हजार के पार पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें-अंबाला में 80 नए कोरोना केस मिले, दो मरीजों की हुई मौत