हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिक अस्पताल को दी करोड़ों की सौगात, अब मरीजों की परेशानी होगी दूर - सुविधाएं

जिले में स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने नागरिक अस्पताल में 6 करोड़ की सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने करोड़ों की सुविधाओं का किया लोकार्पण

By

Published : Mar 4, 2019, 8:10 PM IST

अंबाला: जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिले के लोगों को 6 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. नागरिक अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

करोड़ों की सुविधाओं की सौगात

  • फ्रांस से मंगवाई गई आधुनिक लिथोट्रिप्सी मशीन का लोकार्पण
  • करीब दो करोड़ के पोस्टमार्टम हाउस का शिलान्यास
  • 300 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक की स्थापना

अब इस ब्लड बैंक के अंदर क्या-क्या सुविधाएं है. वो भी जानिए.

ये हैं ब्लड बैंक की सुविधाएं

  • प्लेटलेट्स सुरक्षित रखने के लिए मशीन की व्यवस्था
  • प्लाज्मा सुरक्षित रखने के लिए दो डीप फ्रीजर की व्यवस्था
  • प्लाज्मा पिघलाने के लिए एक मशीन की व्यवस्था
  • ब्लड स्टोर करने के लिए तीन रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था

जल्द ही नियुक्त होगा स्टाफ
वहीं इस दौरान स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि बहुत ही जल्द जो सुविधाएं नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में शुरू की गई हैं. उनके लिए स्टाफ भी नियुक्त किया जाएगा.

देश विरोधी हो गए हैं रणदीप सुरजेवाला
इस मौके पर अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के सेना पर सियासत वाले बयान पर करारा जवाब दिया और कहा कि रणदीप सुरजेवाला देश विरोधी हो गए हैं और वो ऐसे काम कर रहे हैं जिससे कि पाकिस्तान में कांग्रेस के नाम के नारे लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details