अंबाला: दिल्ली रोड पर मोहडा के पास सोमवार को प्रताप स्पिनिंग फैक्ट्री के रुई गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है.
अंबाला में रुई की फैक्ट्री में भयंकर आग से लाखों का नुकसान - अंबाला प्रताप स्पिनिंग फेक्ट्री आग
अंबाला में एक रुई की फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. जिसकी सूचना मिलने मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
अंबाला में रुई की फैक्ट्री में भयंकर आग, लाखों रुपये का नुकसान
बता दें कि दमकल विभाग के कर्मियों ने बड़ी मुस्तैदी से छोटी जेसीबी की सहायता से रुई की गांठे खोल कर गोदाम से बाहर डाली. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं आग लगने से फैक्ट्री के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कपड़ा बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:करनाल हरियाणा का पहला जिला जहां सरकारी स्कूल हो रहे हैं डिजिटल, अब ऐसे होगी पढ़ाई