हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों पर मुकदमा दर्ज

अंबाला पुलिस ने एक दर्जन किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. किसानों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का काफिला रोकने का आरोप है.

ambala FIR registered on farmers
अंबाला में किसानों पर मामला दर्ज

By

Published : Dec 23, 2020, 3:44 PM IST

अंबाला:अंबाला पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त मेयर प्रत्याशी और पार्षदों के चुनाव प्रचार करने के लिए मुखमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया अंबाला पहुंचे थे.

इस दौरान कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफिले को रोक कर अपना विरोध दर्ज कराया था. इस दौरान पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच हाथापाई भी हुई थी. जिसके चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सभी कार्यक्रम काफी देरी से शुरू हुए थे.

अंबाला में किसानों पर मामला दर्ज

डीएसपी मदन लाल ने बताया कि मंगलवार को जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला शगुन पैलेस में एक कार्यक्रम में शामिल होकर जा रहे थे. तब कुछ किसानों द्वारा उनके काफिले को रोकने की कोशिश की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ धारा 307 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में किसानों और व्यापारियों की महापंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details