अंबाला:केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक के विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कृषि विधेयकों पर पुन: विचार के लिए सदन में इन्हें वापस भेजने की मांग की.
कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को अंबाला में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा अंबाला जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. धरना स्थल पर पहुंचे मुलाना से कांग्रेस के विधायक वरुण चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
कृषि विधेयकों के खिलाफ अंबाला में कांग्रेस का प्रदर्शन कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि ये इतिहास में पहली बार हो रहा कि जमाखोरी करने के लिए कानून बनाएं जा रहे हैं. ये विधेयक सिर्फ किसानों, आढ़ती और मजदूरों के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों के खिलाफ है. इस वजह से आने वाले समय में महंगाई और भी बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें-सीएम ने बताई लाठीचार्ज की परिभाषा, बोले- सेल्फ डिफेंस में किसानों पर चलीं लाठियां
वहीं धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रोदित जैन ने बताया कि मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों के ऊपर कानून थोप रही है. किसानों पर पीपली में लाठीचार्ज किया गया और फिर उन्हीं पर मुकदमे भी दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी पर भी इसी सिलसिले में मुकदमे दर्ज कराया गया.