रोहतक:कांग्रेस से नाराज चल रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में महापरिवर्तन रैली की. इस रैली में हुड्डा ने खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित किया.
अतीत से मुक्त भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस पर करारे हमले करते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी रास्ते से भटक गई है. ये कांग्रेस अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही. वो भी अतीत से मुक्त हो गए हैं.
'5 साल में किसानों की हालत खराब की'
इस दौरान सीएम मनोहर लाल पर हमला करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 5 साल पहले ये सरकार बनी थी. इस सरकार ने क्या किया. कीटनाशक दवाई पर, सब पर टैक्स बढ़ा दिया. सरकार ने किसानों की हालत खराब कर दी है. इस सरकार में माइनिंग को लेकर हर जगह घोटाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-हुड्डा ने पकड़ी कांग्रेस से अलग राह, कहा- अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही
'2 महीने में अपराधियों का सफाया'
साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार बनेगी तो सबसे पहले अपराधियों का सफाया किया जाएगा. दो महीने में सबको अंदर कर दूंगा. सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 2 एकड़ तक के किसानों को बिजली की सुविधा फ्री दी जाएगी. साथ ही इसके बुजुर्गों के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऐलान -पाकिस्तान से अब सिर्फ POK पर बात