हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

युद्ध की धमकियां देने वाले पाक को विज की चेतावनी, कहा- पिछली बार से होगा ज्यादा बुरा हाल

CAA लागू होने के बाद विज ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. विज ने कहा कि युद्ध कि धमकियां देने वाला पाकिस्तान ये ध्यान रखे कि अगर इस बार युद्ध हुआ तो पाकिस्तान का पिछली बार से भी ज्यादा बुरा हाल किया जाएगा.

anil vij warned pakistan regarding caa and nrc in ambala
युद्ध की धमकियां देने वाले पाकिस्तान को विज की चेतावनी

By

Published : Dec 22, 2019, 2:37 PM IST

अंबाला:भारत में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद से ही युद्ध की धमकियां दे रहे पाकिस्तान को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी चेतावनी दी है. अनिल विज ने पाकिस्तान को कहा कि युद्ध कि धमकियां देने वाले ये ध्यान रखे कि अगर इस बार युद्ध हुआ तो पाकिस्तान का पिछली बार से भी ज्यादा बुरा हाल किया जाएगा.

'पाकिस्तान के मंसूबे नहीं पूरे होने देंगे'
विज ने पाकिस्तान और देश के विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान खान अपने 40 हजार आतंकवादियों को भारत मे घुसपैठ करवाकर यहां की नागरिकता दिलवाना चाहता था. लेकिन इस कानून में सिर्फ गैर मुस्लिम को नागरिकता देने की बात से ये सब तड़प उठे हैं. विज ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में इनके मंसूबे पूरे नहीं करने दिए जाएंगे.

युद्ध की धमकियां देने वाले पाकिस्तान को विज की चेतावनी

दिल्ली में हो रही पत्थरबाजी पर अनिल विज का बयान
वहीं कश्मीर की तर्ज पर दिल्ली में हो रही पत्थरबाजी पर भी अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने कहा कि इन्हें शिक्षा देने वाले और इनके डायरेक्टर सब कश्मीर में ही बैठे हैं और इनके ट्यूटर वही सब हैं इसीलिए ये सब उसी तरह हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 300 फुट गहरी खाई में गिरी कार, हरियाणा के रहने वाले 5 युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details