अंबाला:डबवाली में इनेलो नेता अभय चौटाला के बयान पर स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अभय चौटाला ने कहा था बीते विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर सीबीआई के जरिए दबाव बनाकर यह बयान दिलवाया कि डेरा प्रेमी बीजेपी के पक्ष में वोट डालेंगे.
इस पर अनिल विज ने कहा कि अब हमें नहीं पता कि अभय चौटाला का सोर्स ऑफ इनफॉर्मेशन क्या है और वो किस आधार पर इस प्रकार की बातें कर रहे हैं.
'बीजेपी सरकार नहीं बनाती है दबाव'
विज ने स्पष्ट किया कि ये जो सीबीआई से दबाव डलवाने वाले काम होते थे, ये पिछली सरकारों में होते थे हमारी सरकार में ये सब एजेंसियां "इंडिपेंडेंटली" काम करती हैं. ये सरकार की दबाव में काम नहीं करती है.
इनेलो नेता अभय चौटाला के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने क्या कहा, देखें ये भी पढ़ें:सैलजा के दिल्ली आवास पर हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक, टिकटों पर हो रहा मंथन
भूपेंद्र हुड्डा को लेकर विज ने दिया विवादित बयान
स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर विवादित बयान दिया है. विज ने कहा कि हुड्डा उल्टे हो लें या सीधे हो लें उनका डी-वैल्यूएशन हो रहा है और इस बार कांग्रेस का सफाया होने वाला है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पहली बार जब कांग्रेस ने हुड्डा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो 66 सीटें आईं, दूसरी बार जब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया तो 40 सीटें आईं और तीसरी बार जब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया तो 15 सीटें आईं.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: अशोक अरोड़ा ने INLD से दिया इस्तीफा, ऐलान करके भावुक भी हुए