अंबाला: जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे अजय चौटाला के पास जेल में मोबाइल मिलने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि ये लोग देश का कोई भी कानून नहीं मानते हैं. जेल के भी नियम कानून ये लोग नहीं मानते हैं. अभी तो फोन मिल रहे हैं और भी न जाने इनके पास से क्या-क्या मिल सकता है.
'अभी तो जेल में मोबाइल मिला है और न जाने इनके पास क्या-क्या मिल सकता है' - mobile found
तिहाड़ जेल में अजय चौटाला के पास मोबाइल मिलने की खबर आते ही हरियाणा में सियासी दलों खासकर सत्ता पक्ष ने राजनीति करनी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी तो मोबाइल मिला है और भी न जाने इनके पास से क्या-क्या मिल सकता है?
anil vij
वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए बयान कि मुख्यमंत्री के मंच पर ही अपराधी मौजूद रहते हैं पर विज ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ कोई भी अपराधी मंच पर मौजूद नहीं होता. दुष्यंत चौटाला द्वारा गृह मंत्री को पांच साल पहले का अपराधी बताने पर विज ने कहा कि इनके ऊपर केस चलाया जा सकता है क्योंकि कांग्रेस द्वारा अमित शाह पर बनाये गए झूठे केस से वो कब के बरी हो चुके हैं.