अंबाला: हरियाणा की राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पी चिदंबरम पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री महाबुद्धिमान पी चिदंबरम फरार हैं और कांग्रेस में हाहाकार है.
सुनिए स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज का बयान अनिल विज ने कहा कि चिदंबरम दूसरों को सबसे ज्यादा उपदेश देते हैं कि कानून का सम्मान करो, लेकिन जब उनकी जमानत रद्द हो गई तो उन्हें खुद को सीबीआई के सुपुर्द करना चाहिए, लेकिन वो रात से फरार हैं.
क्या है चिदंबरम पर आरोप?
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को मंगलवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें मिली अग्रिम जमानत खारिज कर दी. इससे उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.
हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी में कहा था कि ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है. तथ्य इशारा करते हैं कि वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ही किंगपिन, मुख्य साजिशकर्ता हैं. सिर्फ सांसद होने के नाते गिरफ्तारी से राहत देना सही नहीं होगा.
जांच एजेंसियों की राह में कानूनी अड़चन पैदा नहीं की जा सकती. याचिका रद्द होने के बाद से ही चिदंबरम फरार हैं और सीबीआई और ईडी उनकी तलाश में जुटी है.
चिदंबरम पर सीबीआई और ईडी ने तर्क दिया था कि 2007 में चिदंबरम जब वित्त मंत्री थे, उन्होंने 305 करोड़ का विदेशी फंड हासिल करने के लिए मीडिया ग्रुप को एफआईपीबी मंजूरी दी थी.
ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन कंपनियों में ये पैसा लगाया गया, उन पर चिदंबरम के बेटे कार्ति का कंट्रोल था. ये मानने की वजह है कि कार्ति के दखल पर आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी दी गई थी.