अंबाला:जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते रोज अंबाला में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 34 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. कल (गुरुवार) मिले 34 मामलों में से लगभग 20 केस अंबाला में स्थित एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में मिले.
इसके बाद एहतियातन अंबाला प्रशासन ने दो दिनों के लिए कपड़ा मार्केट बंद करने का फैसला लिया है. अंबाला की कपड़ा मार्केट में सुबह से ही पुलिस ने दल बल के साथ गश्त भी शुरू कर दी थी.
कपड़ा मार्केट को प्रशासन ने दो दिनों के लिए बंद किया, देखें वीडियो बता दें कि, अंबाला में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट हैं. जो देशभर से आने वाली खरीदारों और व्यापारियों से खचाखच भरी रहती है, लेकिन कोरोना के कारण प्रशासन ने इसे 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को यहां की दुकानों पर ताले लटके रहे. प्रशासन ने अंबाला कपड़ा मार्केट को सैनिटाइजेशन के लिए 2 दिनों के लिए बंद किया है.
गौरतलब है कि अंबाला जिले में अब तक कोरोना के कुल 453 संक्रमित आ चुके हैं. जिसमें से 357 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 90 है. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं अंबाला में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में पीटीआई टीचर्स को हरियाणा प्राथमिक विद्यालय संघ ने दिया समर्थन