हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LOCKDOWN: अंबाला में ड्रोन की मदद से रखी जा रही लोगों पर नजर - haryana lockdown news

लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार और ज्यादा सख्त हो गई है. पूरे राज्य में ड्रोन की मदद से बाहर निकलने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.

ambala
ambala

By

Published : Apr 16, 2020, 8:46 AM IST

अंबाला: देश और प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि आगे बढ़ाये जाने के बाद अंबाला पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई है. अंबाला की टिम्बर मार्केट, ढेहा मंडी सहित कई संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

लॉक डाउन के दौरान बिना मॉस्क पहनने और बेवजह बाहर निकलने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरत रही है. वहीं ढेहा कालोनी में पुलिस का विरोध करने वाले युवक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

लॉक डाउन की सीमा 3 मई तक बढ़ाये जाने के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने बिना वजह वजह घरों से बाहर घूमने वालों पर निगरानी तेज कर दी है. केंट पुलिस ने ऐसे संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की मार्फ़त तस्वीरें ली और गश्त के दौरान लोगों को घरों से बाहर न निकलने की नसीहत दी.

ये भी पढ़ें-करनाल: कल्पना चावला के डॉक्टर्स नहीं लेंगे डबल वेतन, फ्री में काम करने को भी तैयार

कई लोग फिर भी पुलिस की इस चेतावनी को हलके में लेते हुए घरों के बाहर काम करते दिखाई दिए. पुलिस ने ऐसे लोगों को आगे से ऐसी गलती न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.

केंट थाना के एसएचओ विजय ने बताया कि टिम्बर मार्केट एरिया में कोरोना के मामले आने के बाद उस इलाके को क्वारंटाइन किया गया है और आज नगर के कई इलाकों में गश्त के दौरान ड्रोन से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर नजर रखी गई.

उन्होंने कहा कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ढेहा कालोनी के युवक अन्ना द्वारा पुलिस पार्टी से बदतमीजी करने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा जो भी लॉक डाउन में बाधा डालेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details