अंबाला: देश और प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि आगे बढ़ाये जाने के बाद अंबाला पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई है. अंबाला की टिम्बर मार्केट, ढेहा मंडी सहित कई संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
लॉक डाउन के दौरान बिना मॉस्क पहनने और बेवजह बाहर निकलने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरत रही है. वहीं ढेहा कालोनी में पुलिस का विरोध करने वाले युवक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
लॉक डाउन की सीमा 3 मई तक बढ़ाये जाने के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने बिना वजह वजह घरों से बाहर घूमने वालों पर निगरानी तेज कर दी है. केंट पुलिस ने ऐसे संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की मार्फ़त तस्वीरें ली और गश्त के दौरान लोगों को घरों से बाहर न निकलने की नसीहत दी.
ये भी पढ़ें-करनाल: कल्पना चावला के डॉक्टर्स नहीं लेंगे डबल वेतन, फ्री में काम करने को भी तैयार