हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मंगलवार को अंबाला पुलिस ने चलाया अपराधी सर्च अभियान, कई इलाकों में की छापेमारी

अंबाला में मंगलवार सुबह अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एक अभियान चलाया गया. जिसमें डिटेक्टिव स्टाफ, सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच के कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे.

Ambala police runs criminal search operation
मंगलवार को अंबाला पुलिस ने चलाया अपराधी सर्च अभियान, कई इलाकों में की छापेमारी

By

Published : Jul 7, 2020, 10:43 AM IST

अंबाला: जिले के महेश नगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 4 बजे अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान डिटेक्टिव स्टाफ, सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच के कर्मचारी और अधिकारी अभियान में शामिल रहे.

जसवंत सिंह ने बताया अनलॉक में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उन्हें अपने सहयोगी स्टाफ के साथ आज विशेष जाँच अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत महेश नगर, बब्याल, बोह, टांगरी बँधे, एकता विहार जैसे कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की.

मंगलवार को अंबाला पुलिस ने चलाया अपराधी सर्च अभियान, कई इलाकों में की छापेमारी

पुलिस के अनुसार गुप्त जानकारी मिली थी कि कई जगहों पर बाहर से आकर कुछ अपराधी किस्म के लोग रह रहे हैं. जिसके बाद ये अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे. ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस ने इस दौरान लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़िए:निजी कंपनियों में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, जानें सभी नियम-कानून

बता दें कि प्रदेश में अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसका एक मुख्य कारण दूसरे राज्यों से हरियाणा में शरण लेने वाले अपराधियों को माना जा रहा है. जो हरियाणा में शरण लेने के बाद यहां क्राइम की वरदातों को अंजाम देने है.

इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन समय-समय पर संवेदमशील इलाकों में छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ने का काम करता है. इसी कड़ी में आज सुबह अंबाला पुलिस द्वारा अपराधी सर्च अभियान चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details