हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला पुलिस ने किया संदिग्ध को किया गिरफ्तार, खुद को बता रहा था CRPF का जवान - Ambala police arrested a suspect

लॉकडाउन के दौरान अंबाला पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को CRPF का जवान बता रहा था. पुलिस पुछताछ के दौरान संदिग्ध न तो आईडी दिखा पाया न ही किसी सवाल का जबाब दे सका.

Ambala police arrested a suspect, telling himself CRPF jawan
अंबाला पुलिस ने किया एक संदिग्ध को गिरफ्तार, खुद को बता रहा था CRPF का जवान

By

Published : Mar 29, 2020, 8:56 PM IST

अंबाला :देशभर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस का पहरा सख्त दिखाई दे रहा है. इस समय पुलिस सभी आने जाने वाले से सख्ती से पूछताछ कर रही है. वहीं लॉकडाउन दौरान अंबाला पुलिस ने एक संदिग्ध को काबू किया है जो खुद को CRPF का जवान बता रहा था.बताया जा रहा है कि पुलिस पुछताछ के दौरान शहनवाज नाम का शख्स अपनी कोई भी आईडी नही दिखा पाया. जो खुद को जम्मू का रहने वाला बता रहा है. फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा पंजाब बार्डर पर पुलिस का सख्त पहरा कर दिया गया है किसी भी वाहन को बिना इजाजत एंट्री, एग्जिट नही दी जा रही है. अंबाला पुलिस ने रविवार को चैकिंग के दौरान जम्मू के शहनवाज नाम के एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है. जो खुद को CRPF का जवान बता रहा था.

अंबाला पुलिस ने किया एक संदिग्ध को गिरफ्तार, खुद को बता रहा था CRPF का जवान

जब पुलिस ने संदिग्ध शख्स से पूछताछ की तो वो कोई सही जवाब नही दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने सेना के अधिकारीयों को बुलाया गया. इस दौरान पकड़े गए शख्स से पूछताछ की गई. जिसका संदिग्ध कोई सही जवाब नही दे पाया.बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स चण्डीगढ़ से टैक्सी में आया था.
ये खबर भी पढ़िए :सोहना: पलायन कर रहे मजदूरों को ग्रामीण बांट रहे भोजन

बताया जा रहा है कि संदिग्ध शख्स पुलिस को सही से जवाब नही दे रहा है. और न ही अपना सही पता बता रहा है. संदिग्ध के साथ जो ड्राईवर पकड़ा गया है उलने पूछताछ में अपने आप को यूपी का रहने वाला बताया है. फ़िलहाल पुलिस का कहना है कि पुछताछ पूरी तरह से किए बिना संदिग्ध शख्स को छोड़ा नही जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details