हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: शनिवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए - अंबाला कोरोना वायरस अपडेट

अंबाला में कोरोना का कहर जारी है. जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले आए. इसकी जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन संजीव कुमार सिंगला ने दी. फिलहाल कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

ambala coronavirus update
अंबाला: शनिवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए

By

Published : Jun 13, 2020, 2:38 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, शनिवार को अंबाला में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं.

जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना सेंपल टेस्टिंग स्पीड बढ़ा दी है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

डिप्टी सिविल सर्जन संजीव कुमार सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेंपल टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है.

डिप्टी सिविल सर्जन संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि जिलें में शनिवार को 10 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक अंबाला शहर से, 3 अंबाला छावनी से, 1 बोह से, 1 मुलाना से और एक नारायणगढ़ से सामने आया है.

ये भी पढ़िए:देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6330 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3789 हो गई है. प्रदेश में शुक्रवार को 366 नए कोरोना मरीज सामने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details