अंबाला: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार लूटपाट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला रंजीत नगर से सामने आया है जहां देर रात अयान नामक 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हत्यारों ने युवक के सिर में दो गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर से लगभग 200 मीटर दूर फेंक दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और मृतक की मां अंबाला में ही एक स्कूल में टीचर हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अयान के सिर में दो गोलियां मारी गई हैं. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से माता-पिता और 6 साल के बच्चे की मौत
युवक की हत्या किन कारणों से की गई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. बहरहाल गम में डूबे परिजन फिलहाल कुछ भी बताने में असमर्थ हैं. ऐसे में देखना यही होगा कि आखिर पुलिस इस मर्डर की गुत्थी को कब तक सुलझा पायेगी.