हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

सिरसा पुलिस ने लूट के मामले में 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

सिरसा पुलिस ने लूट के मामले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए हैं.

Sirsa police arrested 2 people for robbery
Sirsa police arrested 2 people for robbery

By

Published : May 30, 2020, 8:04 PM IST

सिरसा: जिला पुलिस को लूट के मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने लूट की वारदात में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिनों सिरसा के गांव अलीका के पास बोलेरो सवार 5 बदमाशों ने हथियारों के बल पर 9 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसको पुलिस ने चंद ही घंटों में सुलझा लिया था.

पुलिस की टीम ने लूट की वारदात में शामिल 3 लोगों को बोलेरो कार सहित गिरफ्तार किया था. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की थी. उसी लूट की वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने बाकी 6 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों के पास से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है.

बता दें कि मानसा की रहने वाली मनजीत कौर ने 9 लाख रूपये में अपने भाइयों से जमीन खरीदी थी. शुक्रवार को मनजीत कौर अपने पति जगतार सिंह और ससुर बलदेव सिंह के साथ जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए सिरसा आई थी. वहीं जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद वो 9 लाख रूपये लेकर वापिस जा रही थी. तभी गांव अलीका के पास बेलोरो में आए पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 159 हुए एक्टिव केस

फिलहाल पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और उनसे 9 लाख की रुपये भी बरामद कर ली है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. बदमाश दिन दहाडे लूट, चोरी, रेप, मर्डर की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details