झज्जर: हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को गुज्जर धर्मशाला में हुई संगठन की राज्यस्तरीय बैठक में सरकार को चेताया गया कि सरकार या तो संगठन द्वारा रखी गई 11 सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द लागू करे, नहीं तो संगठन सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को तैयार है.
परिवहन कर्मचारी यूनियन की बैठक, सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में कर्मचारी - etvBharat
अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बैठक की. इस बैठक में कर्मचारियों ने सरकार के ऊपर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
परिवहन कर्मचारी बैठक
संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए का कहा कि अब तक इस 11 सूत्रीय मांग को लागू करने के लिए हरियाणा सरकार ने केवल आश्वासन ही दिया गया है. धरातल पर लागू करने के लिए सरकार कौताही बरत रही है.