हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

फरीदाबाद में लोन रिकवरी को लेकर सुसाइड केस, बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने आत्महत्या के मामले में फरीदाबाद बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इन कर्मचारियों ने बैंक के लोन के रुपये जमा कराने को लेकर एक व्यक्ति को कॉल किया था. जिसके बाद व्यक्ति ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी, साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा था.

punjab haryana high court put stay on faridabad bank workers arrest in suicide case
punjab haryana high court put stay on faridabad bank workers arrest in suicide case

By

Published : May 28, 2020, 1:08 PM IST

Updated : May 28, 2020, 3:45 PM IST

चंडीगढ़:फरीदाबाद में बैंक से लोन लेने वाले व्यक्ति से आउटस्टैंडिंग अमाउंट रिकवरी को लेकर कॉल करने और फिर उस व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के मामले में हाई कोर्ट ने बैंक कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही उन कर्मचारियों को जांच में शामिल होने के निर्देश भी दिए हैं.

लोन रिकवरी को लेकर व्यक्ति ने की थी आत्महत्या

ये मामला फरीदाबाद का है, जहां पर एक बैंक के दो कर्मचारियों ने एक व्यक्ति से लोन दिए गए पैसे रिकवर करने के लिए फोन किया और लोन वापस करने को कहा. उस व्यक्ति ने पैसे लौटाने की बजाय आत्महत्या कर ली थी. उस व्यक्ति ने आत्महत्या के दौरान एक नोट लिखा था, जिसमें उसने लिखा था कि बैंक वाले उसे बार-बार पैसे के लिए परेशान कर रहे हैं. उनसे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है.

इस सुसाइड नोट के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि दोनों कर्मचारियों की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी थी, जबकि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने दोनों बैंक कर्मचारियों को राहत देते हुए दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों से जवाब तलब किया है.

ये भी पढ़ें:- धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे

इस मामले की जानकारी देते हुए बैंक कर्मचारियों के वकील पुनीत बाली ने बताया कि हाई कोर्ट ने बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. जल्द ही कर्मचारियों पर हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग हाई कोर्ट के सामने रखी जाएगी. जिन कर्मचारियों पर केस दर्ज हुआ, वो सिर्फ अपना काम कर रहे थे.

Last Updated : May 28, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details