फतेहाबाद: टोहाना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि टोहाना के चांदपुरा गांव में एक शख्स ने इंसाफ नहीं मिलने के चलते प्रशासन से आमरण अनशन की अनुमति मांगी है. जिसको लेकर एक मांग पत्र टोहाना के स्थानीय प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि टोहाना के चांदपुरा गांव में बीते दिनों नच्छतर सिंह नामक शख्स के साथ मारपीट की गई. साथ ही जातिसूचक गालियों के साथ धमकियां भी दी गई थी. जिसको लेकर उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला. जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से आमरण अनशन की अनुमति मांगी है.
बताया जा रहा है कि नच्छतर सिंह को धमकी दी जा रही है कि अगर उसने केस वापस नहीं लिया तो उसकी लड़की को उठाकर ले जाएंगे. जिसके चलते पूरा परिवार दहशत में है. बता दें कि चांदपुरा के नच्छतर सिंह ने प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है. जिसमें उसने अपनी तकलीफ को ब्यान करते हुए दोषियों पर कार्रवाई न किए जाने पर आमरण अनशन की अनुमति मांगी है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DSR मशीन से कर रहे धान की रोपाई
पीड़ित नच्छतर सिंह का कहना है कि धमकियों और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने के कारण उसका पूरा परिवार दहशत में है. जिसके चलते नच्छतर सिंह ने जिला प्रशासन से सचिवालय के मुख्य गेट पर आमरण अनशन करने की अनुमति मांगी है. जिससे वो इंसाफ के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सके और उसे इंसाफ मिल सके.