हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

कुरुक्षेत्र में मतदान बहिष्कार के लगाए पोस्टर, लिखा- 'वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें'

कुरुक्षेत्र के लाड़वा में सत्यम एनक्लेव कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी के गेट पर बड़ा सा बैनर लगा दिया है जिस पर लिख दिया कि कोई भी पार्षद या नेता यहां वोट मांगने ना आए और ना ही हमें शर्मिंदा करें. आखिर ऐसा ग्रामीणों ने क्यों किया, क्या वजह रही होगी?

boycott election

By

Published : Jul 4, 2019, 10:37 AM IST

कुरुक्षेत्र: लाड़वा कस्बे की कॉलोनी सत्यम एनक्लेव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कॉलोनी वासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गेट पर वोट ना मांगने और चुनाव बाहिष्कार की बात लिखकर बैनर लगा दिया है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि लगभग 20 एकड़ में यह कॉलोनी कॉलोनाइजर ने काटी थी उसके बाद यहां लोगों ने प्लॉट लेकर मकान बनाना शुरू कर दिया.

यहां देखें वीडियो.

मकान बनाते समय बताया गया था कि यह कॉलोनी अप्रूव कॉलोनी है और गेट पर बड़े बैनर लगाकर साफ लिखा गया था कि यह लाड़वा कस्बे की एकमात्र अप्रूव कॉलोनी है. लोगों के यहा मकान बनाने के बाद आज तक पीने के गंदा पानी आता है, सीवरेज और सड़कों की हालत बद से बदतर है. जब यहां प्लॉट लिया गया था तो ये सड़कें उसी समय की है और उसके बाद से सड़कों को दोबारा नहीं बनाया गया.

कॉलोनी वासियों का कहना था की इस कॉलोनी का कॉलोनाइजर का टैक्स अभी बकाया है. कॉलोनी वासी प्रशासन व विधायक को भी अपनी शिकायत दे चुके हैं. उसके बाद से भी यहां कोई समाधान नहीं हो रहा है. बार-बार शिकायत देकर वह तंग आ चुके हैं और आखिर में रोष प्रकट करते हुए कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी के बाहर गेट पर एक बड़ा सा बैनर लगा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. अब देखना यह होगा प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details