सिरसा: जिले के रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव कुत्तागढ़ के लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव से गुजरने वाली घग्गर नदी पर पुल नहीं बनाने से नाराज बताए जा रहे हैं. हांलाकि सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया.
ग्रामीणों का कहना है कि तीन सरकारें आईं और चली गईं लेकिन किसी ने भी घग्गर नदी पर पुल नहीं बनाया. सीएम मनोहर लाल ने भी आश्वासन दिया, यहां बार-बार सामान लाकर रखा जाता है, लेकिन पुल बनाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सबसे नजदीक रानियां मंडी पड़ती है, जो सिर्फ 7 किमी दूर है. पुल नहीं बनने से वही रास्ता 20 कि.मी चक्कर काट कर तय करना पड़ता है. इसलिए ग्रामीण रोष जता रहे हैं.