गुरुग्राम: साइबर सिटी की सड़कों पर साइकिल चलाना मतलब अपनी जान जोखिम में डालने के बराबर है. यहां तेज रफ्तार ने तीन साइकल पर सवार चार लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो घायल हो गए. यह हादसा शुक्रवार रात करीब ढाई बजे हुआ. घायलों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हिट एंड रन: तेज रफ्तार कार ने साइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल - अस्पताल
गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने तीन साइकिलों पर सवार चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी और फिर कार सवार फरार हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है.
आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी का नाम तरुण मल्होत्रा है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइकिल की हालात को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. ये हादसा सिग्नेचर टावर के पास हाईवे के करीब सर्विस रोड पर हुआ. पुलिस को शक है कि चालक शराब के नशे में कार को चला रहा होगा. पुलिस दावा कर रही है कि बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.