हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

झज्जरः अरविंद शर्मा बोले, सरसों का एक-एक दाना खरीदेगी प्रदेश सरकार - loksabha chunav

अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष अब किसानों को बहकाने में लगा हुआ है, लेकिन किसानों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि उनकी सरसों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है और भुगतान भी उनका समय रहते कर दिया जाएगा.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अरविंद शर्मा

By

Published : Jun 4, 2019, 5:20 PM IST

झज्जरःचुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद अरविन्द शर्मा ने बादली हलके के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सीएम मनोहर लाल खट्टर की ईमानदारी को दिया.

इस दौरान पूर्व सीएम चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि चौधर की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों ने अपने परिवार की राजनीति को आगे लाने का ही काम किया, लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास किस व्यक्ति ने किया और किस पार्टी ने किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अरविंद शर्मा

उन्होंने कहा कि विपक्ष अब किसानों को बहकाने में लगा हुआ है, लेकिन किसानों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि उनकी सरसों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है और भुगतान भी उनका समय रहते कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस के नेता झज्जर जिले में विकास कराने के लंबे-चौड़े दावे करते थे, लेकिन सही मायने में यदि विकास किया है तो वो हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ हैं, जिन्होंने ईमानदारी कायम रखते हुए न सिर्फ बादली हलके का बल्कि पूरे झज्जर जिले का विकास किया है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस मजबूती के साथ उन्हें संसद में पहुंचाने की लड़ाई लड़ी है, ठीक उसी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में ओपी धनखड़ को दोबारा विधानसभा भेजने के लिए जी-जान से जुटेंगे.

इस मौके पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार के समर्थन में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और बगैर भेदभाव के विकास कराने की किसी ने मिसाल पेश की है तो वो हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details