हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

अवतार भड़ाना हार को देखकर हताश हैं, इसलिए घर बैठकर हुक्का पी रहे हैं- कृष्णपाल गुर्जर - haryana news

कृष्णपाल गुर्जर ने मेव बाहुल्य गांव के दौरे के दौरान कहा कि 'आपने भड़ाना को वोट देकर कई बार सांसद बनाया, लेकिन उसने आपके लिये कोई काम नहीं किया. उसके बस की कुछ नहीं है.

कृष्णपाल गुर्जर

By

Published : May 5, 2019, 2:45 AM IST

पलवलः फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हथीन के मेव बाहुल्य कई गांव का दौरा कर अपने लिये वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में गुर्जर ने कहा कि 'आपने भड़ाना को वोट देकर कई बार सांसद बनाया, लेकिन उसने आपके लिये कोई काम नहीं किया. उसके बस की कुछ नहीं है. मैंने तो अपने हाथों से लोगों को एमएलए, मंत्री , चेयरमैन सहित बहुत कुछ बनवाया है. अवतार सिंह भड़ाना तो हार को देखकर हताश हैं, इसलिए घर बैठकर हुक्का पी रहे हैं.'

कृष्णपाल गुर्जर ने अवतार भड़ाना पर साधा निशाना

यहां अपने संबोधन में कृष्णपाल गुर्जर ने मेव मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश की. उन्होने कहा कि मैं आपसे दोस्ती का हाथ बढ़ाने आया हूं. पिछले चुनाव में भी आपसे वोट मांगने आया था. अबकी बार आप मुझे मेरे हिस्से की 20 से 25 प्रतिशत वोट दे दें. गुर्जर ने कहा कि अगर मैं आपकी दोस्ती पर खरा नहीं उतरा तो मुझे आपने गावं में घुसने मत देना. बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने यहां तक दिया कि 23 मई के बाद मैं फिर आपके बीच आऊंगा और वोटों की पर्ची भी देखूंगा कि किस गांव ने मुझे कितने वोट दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details