हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

कैथल: हड़ताल के चलते सब्जी मंडी में आढ़तियों की दुकानें बंद, फिर भी किसान खुश

गुरुवार को हड़ताल के बाद कैथल सब्जी मंडी खुल गई. मंडी में हड़ताल के कारण आढ़तियों ने दुकानें बंद रखी हैं, लेकिन किसान फिर भी खुश हैं. किसानों को अब मंडी में सब्जी रखने के लिए प्रशासन ने जगह दे दी है.

कैथल सब्जी मंडी

By

Published : Aug 8, 2019, 6:39 PM IST

कैथल: गुरुवार को हड़ताल के चलते कैथल में सब्जी मंडी के आढ़तियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं. वहीं रिटेलर भी आढ़तियों के डर के चलते किसानों से सब्जी नहीं खरीद रहे हैं. उसके बावजूद किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.

कैथल की सब्जी मंडी खुली, देखें वीडियो

गौरतलब है कि बुधवार को आढ़तियों और किसान का विवाद हो गया था. जिसके बाद बात प्रशासन तक पहुंच गई थी. वहीं बाद में जानकारी मिली कि सब्जी मंडी में एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जिस पर काफी समय से आढ़तियों ने अपना कब्जा कर रखा है. साथ ही वो परचून विक्रेताओं से मोटा किराया वसूल करते थे. अगर कोई किसान अपनी सब्जी बेचना चाहता था तो उसे भगा दिया जाता था.

वहीं अब प्रशासन ने किसानों की जगह को खाली करवा दिया है जिसके चलते किसान खुश हैं. ऐसा कैथल में पहली बार हुआ है कि किसान अपनी सब्जियां सीधे ग्राहक को उचित दाम पर बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details