हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

इनेलो नेता की गोली मारकर का हत्या, मौके से मिले आधा दर्जन खोल - मर्डर

By

Published : Apr 1, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 5:51 PM IST

2019-04-01 12:49:59

satish deshwal murder

जानकारी देते सदर थाना प्रभारी रमेश चंद्र

झज्जरः होटल और प्रापर्टी डीलर का व्यवसाय करने वाले इनेलो के पूर्व शहरी अध्यक्ष सतीश देशवाल की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय सतीश देशवाल अपने गुरूग्राम रोड स्थित महाराजा होटल में काउंटर पर बैठे थे. हमलावरों ने उसे एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी. गोलियां मृतक के पेट, मुंह व छाती पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली हैं. मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी गई है. हमलावार कौन और कितनी संख्या में थे, पुलिस अभी ये नहीं बताया है. 

पूरा मामला

झज्जर शहर की कंवर सिंह कालोनी में करीब पचास साल के सतीश देशवाल परिवार सहित इनेलो पार्टी से जुड़े रहे थे. वो इनेलो के शहरी प्रधान भी रह चुके थे. कुछ समय पहले वे परिवार सहित झज्जर छोड़कर बहादुरगढ़ शिफ्ट हो गए थे. वहीं झज्जर के गुड़गांव रोड पर गांव श्योजिपुरा के पास उन्होंने महाराजा नाम से एक होटल बना रखा था. 

होटल होने के कारण वो ज्यादातर वक्त यही बिताते थे. सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सतीश देशवाल अपने होटल  के काउंटर पर चेयर पर बैठे थे. अचानक वहां अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने सतीश को गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस को मौके से छह गोलियों के खोल मिले हैं.

सदर थाना प्रभारी रमेश चंद्र का कहना है की घटना मृतक के पैसों के लेन-देने से जुड़ी रंजिश का नतीजा हो सकती है. होटल से किसी कर्मचारी ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर जाकर जांच आरम्भ कर दी है. 

Last Updated : Apr 1, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details