पंचकूला: कालका में देर रात अचानक तेज आंधी और तूफान देखने को मिला. तेज आंधी के साथ बरसात भी हुई. मौसम में हुए अचानक बदलाव से लोगों को गर्मी से निजात मिली.
हरियाणा के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, चंडीगढ़ में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत - weather change
बुधवार रात चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. आंधी और तूफान से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
कालका में आया तेज आंधी तूफान
वहीं दूसरी ओर कालका के साथ चंडीगढ़ में भी बारिश हुई. तेज आंधी-तूफान के कारण कई जगह पेड़ भी गिर गए. चंडीगढ़ के गांव मौली इलाके में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत और दो गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मौली के रहने वाले 52 साल के बलीराम के तौर पर हुई है.