यमुनानगर: अवैध माइनिंग की शिकायतों के बाद प्रदूषण, खनन और सिंचाई विभाग की टीम ने शुक्रवार को ताजेवाला के लाल टोपी घाट का दौरा किया. इस दौरान टीम ने अवैध खनन और स्क्रीनिंग प्लांट का जायजा लिया.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफीसर निर्मल कश्यप ने बताया कुछ दिन पहले ही सिंचाई विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी कि ताजेवाला में अवैध खनन चल रहा है, जिससे लाल टोपी घाट को नुकसान हो रहा है.
यमुनानगर में अवैध माइनिंग
कश्यप ने बताया कि उन्होंने सिंचाई विभाग से संपर्क किया और फिर डीसी के आदेशों पर टोपी घाट का दौरा किया. टीम ने एरिया में हो रहे अवैध खनन की वीडियोग्राफी भी की. अब यहां चल रहे सभी सक्रीनिंग प्लांटो का गहनता से निरीक्षण किया जाएगा और दस्तावेजों की जांच होगी.
उन्होंने कहा कि ताजेवाला खनन के लिए पहले से ही प्रतिबंधित क्षेत्र है. जहां खनन की इजाजत होती है, वहां भी यमुना नदी से 500 मीटर तक खुदाई नहीं की जा सकती.