हिसारः हांसी के महजत गांव में एक सांड ने किसान पर हमला कर दिया. किसान बलराज जब खेत में काम करने गया उस वक्त सांड ने उस पर हमला किया और पटक-पटककर मार डाला. इस घटना की सूचना पर परिवार और गांव वाले खेत पहुंचे.
सांड के हमले से किसान की मौत - haryana
किसान बलराज जब खेत में काम करने गया उस वक्त सांड ने उस पर हमला किया और पटक-पटककर मार डाला. इस घटना की सूचना पर परिवार और गांव वाले खेत पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस को दी.
सांड के हमले से किसान की मौत
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर जगबीर ने कहा कि प्राथमिक जांच में किसान के शरीर में चोट के निशान मिले हैं. देखकर लग रहा है कि उस पर सांड ने हमला किया, जिससे उसकी मौत हुई. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है.