हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

कैथल में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत

परिजनों का कहना है कि हमने चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कराने की बात कही लेकिन डॉक्टर ने कहा कि आप वहां की बजाए कैथल के ही दूसरे किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करा लो. मैं वहां के लिए बोल देता हूं और सारा खर्च भी दे दूंगा.

By

Published : Jun 8, 2019, 10:08 PM IST

डाक्टर की लापरवाही के बाद,परिजनों का हंगामा

कैथल:कैथल के अनन्या हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसमें डॉक्टर ने मरीज को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया था. जिसके बाद मरीज की हालत ज्यादा खराब हो गयी थी. आपको बता दें कि मरीज के परिजन मरीज को लेकर अनन्या हॉस्पिटल में आए थे. क्योंकि मरीज की हालत काफी खराब थी और उसके शरीर में खून की कमी थी.
मरीज का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था. पहले दिन मरीज को सही ग्रुप का ब्लड चढ़ाया गया था. लेकिन दूसरे दिन डॉक्टर ने मरीज को बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया. जिसके बाद मरीज की हालत और खराब हो गयी है.


परिजनों का कहना है कि हमने चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कराने की बात कही लेकिन डॉक्टर ने कहा कि आप वहां की बजाए कैथल के ही दूसरे किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करा लो. मैं वहां के लिए बोल देता हूं और सारा खर्च भी दे दूंगा.


मरीज की हालत खराब होते देखकर, परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो
डॉक्टर के रेफर ना करने पर परिजनों ने करनाल रोड पर जाम लगा दिया था. जिसके बाद वहां पर पुलिस पहुंची और उन्होंने परिजनों से बात की. जिसके बाद परिजनों ने सड़क खाली की. थाना प्रभारी का कहना है कि हम डॉक्टर से बात करके ही कार्रवाई करेंगे. फिलहाल डॉक्टर हॉस्पिटल से गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details