भिवानी: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत मजदूरों को हो रही है. इन मजदूरों को दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है. इसी बीच भिवानी में मनरेगा मजदूरों की हालत को लेकर मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी अभियान के तहत सीटू ने मनरेगा मजदूरों की 10 सूत्रीय मागों को लागू करवाने के लिए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए मास्क लगाकर लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला उपायुक्त की ओर से तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. मनरेगा कामगार यूनियन भिवानी के सचिव कामरेड ओमप्रकाश और सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मनरेगा मजदूरों की हालत सकंट में है, इसलिए वे 10 सूत्रीय मांग ज्ञापन के माध्यम से कर रहे हैं.