हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

करनाल: एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित, ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने पर केस दर्ज - latest news karnal

करनाल में एक परिवार के खिलाफ कोरोना के लक्षणों को छिपाने और महामारी को फैलाने के अपराध में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि करनाल में एक परिवार में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

New corona patient found in Karnal
New corona patient found in Karnal

By

Published : May 25, 2020, 1:22 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:47 PM IST

करनाल: कोरोना काल के दौरान करनाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना के लक्षणों को छिपाने और महामारी को फैलाने के अपराध में करनाल के एक परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि करनाल के चमन गार्डन में रविवार को एक परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को उसी परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. बता दें कि चमन गार्डन निवासी सुनील कुमार पुत्र रामकुमार निवासी कुछ दिन पहले दिल्ली गया था.

एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित, ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने पर केस दर्ज

बताया जा रहा है कि सुनील के दिल्ली से लौटने के बाद लोगों ने उस पर कोरोना टेस्ट का दबाव बनाया था. जिसके बाद उसके परिवार के 6 अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीज द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपा कर सरकार के आदेशों की अवहेलना की है. जिसको लेकर उसके खिलाफ धारा 188, 269, 270 और 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन 4: कच्चे माल और ट्रांसपोर्ट की कमी से जूझ रहे फरीदाबाद के उद्योग

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1180 पार कर चुकी है. वहीं 765 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में 400 से ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज हैं. जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details