हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

HBSE Result: यमुनानगर में भाविक बंसल रहे टॉपर, CA बनने का है सपना

कभी कोई ट्यूशन नहीं लगाया. रोज 3 से 4 घंटे गोल सेट करके सेल्फ स्टडी करने और टीचर्स के मोटिवेशन के चलते उसने जिलेभर में टॉप किया.

By

Published : May 16, 2019, 7:37 AM IST

Updated : May 16, 2019, 12:04 PM IST

यमुनागर में भाविक बंसल रहे टॉपर

यमुनानगर: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए. यमुनानगर की रूप नगर कॉलोनी के भाविक बंसल ने कॉमर्स में जिलेभर में टॉप किया. 12वीं में 97.8 प्रतिशत अंको के साथ टॉपर भाविक सीए बनना चाहता है.


टॉपर भाविक ने बताया कि वह सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल का छात्र है. उसने कभी कोई ट्यूशन नहीं लगाया. रोज 3 से 4 घंटे गोल सेट करके सेल्फ स्टडी करने और टीचर्स के मोटिवेशन के चलते उसने जिलेभर में टॉप किया.

यमुनागर में भाविक बंसल रहे टॉपर


सनातन धर्म स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग ने कहा कि उन्हें भाविक बंसल पर गर्व है. उन्हें उम्मीद है कि भाविक हरियाणा में भी टॉप 10 लिस्ट में आएगा. उन्होंने कहा कि अनुशासन ही बच्चे को कामयाबी दिलाती है. उन्हें खुशी है कि भाविक ने यमुनानगर में टॉप किया.

Last Updated : May 16, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details