हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

गुरुग्राम मारपीट मामला: केजरीवाल बोले लुच्चे-लफंगों की पार्टी है बीजेपी

केजरीवाल ने लिखा, 'हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं,

केजरीवाल ने पीएम मोदी को कहा हिटलर

By

Published : Mar 23, 2019, 6:29 PM IST

गुरुग्रामः साइबर सिटी में क्रिकेट को लेकर दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने इसके लिए पीएम को ही कसूरवार मानते हुए उनकी तुलना हिटलर से की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना नाजी नेता हिटलर से की है. केजरीवाल ने ट्वीट गुरुग्राम में होली के मौके पर समुदाय विशेष के लोगों की पिटाई के बाद किया. ये वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें 35-40 हमलावर परिवार के सदस्यों की पिटाई कर रहे हैं. इसी घटना को लेकर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

गुरुग्राम की घटना पर ट्वीट

केजरीवाल ने लिखा, 'हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?'

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये वीडियो देखिए. हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालीसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेश में गुंडे हैं. इनकी पार्टी लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज है. इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है.'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details