हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

पानीपतः दुकान के सामने से ही दुकानदार के लाख रुपए ले उड़े चोर - cctv

पानीपत में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. ग्राहक बनकर आये 6 लड़कों ने लूट को अंजाम दिया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस जांच में जुटी.

पानीपत में चोरी की वारदात

By

Published : Jun 9, 2019, 8:00 PM IST

पानीपत:पानीपत में आजकल चोरी के अनोखे मामले सामने आ रहे हैं. चोर चोरी करने के नया-नया तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही एक चोरी का मामला पानीपत के बरसत रोड स्थित मोबाइल की दुकान के बाहर सामने आया. दुकान के बाहर मौजूद एक लड़के ने अपना बैग रख दिया था. इसके बाद दुकान पर खरीददारी करने आये 6 लड़कों ने बातों में उलझा कर चोरी को अंजाम दे दिया. दुकान के मालिक ने बताया कि बैग में 1 लाख रूपये और दो मोबाइल के साथ-साथ जरूरी कागजात भी मौजूद थे.

चंद्र वर्मा, दुकानदार मालिक

बाद में जब दुकानदर ने अपना बैग गायब देखा तो वो हक्का-बक्का रह गया. इसके बाद उसने मामला दर्ज करवाया. हालांकि चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस जाँच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details