महेन्द्रगढ़: नारनौल के गांव पटीकरा में साइकिल ठीक करवाने निकला एक नेपाली बच्चा अचानक गायब हो गया. बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
नारनौल से गायब हुआ नेपाली बच्चा, साइकिल ठीक करवाने निकला नहीं लौटा घर - Haryana News
नेपाली बनवारी लाल 20 दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश से नारनौल काम करने आया था
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव पटीकरा में रमेश कुमार के मुर्गी फार्म पर काम करने वाले नेपाली बनवारी लाल ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया गया है कि उसका बेटा कमल सोमवार रात साइकिल ठीक करवाने की जिद करने लगा.
पिता के बार-बार मना करने के बावजूद कमल साइकिल लेकर घर से जाने लगा. इस पर पिता ने धमकाते हुए वापस घर आने के लिए कहा. फिर भी कमल घर से चला गया और उसके बाद से ही घर नहीं लौटा है. जानकारी के मुताबिक नेपाली बनवारी लाल 20 दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश से नारनौल काम करने आया था.