हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

नारनौल से गायब हुआ नेपाली बच्चा, साइकिल ठीक करवाने निकला नहीं लौटा घर - Haryana News

नेपाली बनवारी लाल 20 दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश से नारनौल काम करने आया था

सांकेतिक इमेज

By

Published : Mar 12, 2019, 8:54 PM IST

महेन्द्रगढ़: नारनौल के गांव पटीकरा में साइकिल ठीक करवाने निकला एक नेपाली बच्चा अचानक गायब हो गया. बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव पटीकरा में रमेश कुमार के मुर्गी फार्म पर काम करने वाले नेपाली बनवारी लाल ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया गया है कि उसका बेटा कमल सोमवार रात साइकिल ठीक करवाने की जिद करने लगा.

वीडियो


पिता के बार-बार मना करने के बावजूद कमल साइकिल लेकर घर से जाने लगा. इस पर पिता ने धमकाते हुए वापस घर आने के लिए कहा. फिर भी कमल घर से चला गया और उसके बाद से ही घर नहीं लौटा है. जानकारी के मुताबिक नेपाली बनवारी लाल 20 दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश से नारनौल काम करने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details