दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Vidisha Heavy Rain 8 घंटे और 16 किलोमीटर दूर पानी में बहती रही महिला, जिंदा मिली - विदिशा में मोटर बोट पलटी

By

Published : Aug 12, 2022, 10:48 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां शुक्रवार सुबह एक मोटर बोट पलटने से हादसा हो गया था, जिसमें एक महिला बह गई थी. 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया गया है. बेतवा नदी के बर्री घाट से मोटर बोट पलटने की घटना सामने आई थी. विदिशा और ऊपरी इलाके में हो रही तेज बारिश की वजह से एक महिला शुक्रवार सुबह नदी पार करते समय डूब गई थी. महिला के डूबने पर होमगार्ड की एक टीम मोटर बोट के जरिए उसकी तलाश में गई थी. महिला का रेस्क्यू कर उसे जैसे ही नदी के तट पर लाया जा रहा था, इसी दौरान होमगार्ड टीम की मोटर बोट नदी में पलट गई थी. हादसे में पांच जवान समेत महिला पानी की तेज बहाव में बह गए थे. हालांकि पांचों जवान तैर कर अपनी जान बचाते हुए नदी के तट पर पहुंच गए थे. महिला लापता थी, जिसकी तलाश कर ली गई है. Vidisha Heavy Rain, Motor Boat Overturned in Vidisha, Vidisha Women flew

ABOUT THE AUTHOR

...view details