उत्तराखंड के इस श्मशान घाट पर आखिर ऐसा क्या हुआ, मच गई अफरा तफरी
पहाड़ों पर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बीते दिन हल्द्वानी से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई कि हर कोई हैरान हो गया. हल्द्वानी रानीबाग चित्रशाला घाट पर अंतिम संस्कार को लाए गए तीन शव बह गए. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते शव गौला नदी में बह गए, जिसका वीडियो सामने आया है. काठगोदाम पुलिस और प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी करते हुए नदियों के किनारे न जाने की अपील की है. भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.