दिल्ली इलेक्शन 2020: जानिए...क्या है करोल बाग विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण - करोल बाग विधानसभा
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से करोल बाग विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. विशष रवि इस सीट से विधायक हैं. हमारे इस खास कार्यक्रम 'विधानसभा' में सबसे पहले हमने समझाने की कोशिश की करोल बाग विधानसभा के बारे में.